Article

अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस का समन

 29 Apr 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन भेजा है। दिल्ली पुलिस ने रेवंत को 1 मई को पेश होने के लिए कहा हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ मामले में एफआईआर दर्ज़ की थी। इस मामले को लेकर एक शिकायत भाजपा ने और दूसरी शिकायत गृह मंत्रालय ने की थी। वायरल वीडियो में शाह एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात करते दिख रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने वीडियो में छेड़खानी करने का आरोप लगाया और इसे झूठा बताया।


कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था विवादित वीडियो

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अमित शाह के वीडियो को तेलंगाना कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को अपना फोन भी लाने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रेवंत रेड्डी के फोन की भी जांच की जाएगी। दरअसल, रेवंत ने भी अपने एक्स अकाउंट से अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर किया था। तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था। हालांकि, इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह पोस्ट अब हटा ली गई है।


बीजेपी ने वीडियो को फ़र्ज़ी बताया 

बता दें कि बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तेलंगाना कांग्रेस पर अमित शाह फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि छेड़छाड़ किए गए वीडियो से व्यापक हिंसा भड़क सकती है। बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा कि अमित शाह ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं की है। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह फर्जी है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि मूल वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए असंवैधानिक आरक्षण हटाने की बात कही थी।


पुलिस ने एक्स और फेसबुक से मांगी जानकारी

दिल्ली पुलिस की एक टीम हैदराबाद में मौजूद है। पुलिस ने इस मामले को लेकर पांच ओर लोगों को नोटिस भेजा है, जिसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल है। पुलिस हैदराबाद में इन लोगों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी की वीडियो के साथ किसने छेड़खानी की। दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री के एडिटेड वीडियो को लेकर एक्स और फेसबुक को पत्र लिखा है। पुलिस दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांगी है कि ये एडिटेड वीडियो किस अकाउंट से पोस्ट किया गया।